पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना जांच के नाम पर फर्जी रिपोर्ट बनाने और बनवाने वालों के खिलाफ सरकार ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना में जिला प्रशासन की टीम ने राजा बाजार के प्लाजमा डोयग्नोस्टिक में छापेमारी कर लैब मालिक सहित वहां काम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया। दरअसल, कुछ दिन पूर्व पहले ही विमानपत्तन प्राधिकरण ने फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट की मदद से हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों की शिकायत जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से की थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों का यह कहना था कि हवाई यात्रा के दौरान लोग फर्जी RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट साथ में लेकर आ रहे हैं। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पटना एयरपोर्ट पर फर्जी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रैकेट की जांच के लिए टीम का गठन किया। इसके बाद एक और टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्लाज्मा डायग्नोस्टिक राजा बाजार में छापेमारी की। जांच के दौरान पाया गया कि प्लाज्मा डायग्नोस्टिक क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत निबंधित नहीं है।
साथ ही डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच में चार लैब का रिपोर्ट एवं पैसे का रसीद भी पाया गया। सेंटर में अवैध टेस्ट किये जाते थे और फर्जी रिपोर्ट जारी कर दिया जाता था। लेकिन कोविड मानकों का पालन नहीं किया जाता था। जांच के बाद चार अलग-अलग लैब की रिपोर्ट और पैसे का रसीद बरामद किया गया।