हरिद्वार: हरिद्वार में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। इस दौरान नारसन से लेकर हरिद्वार की हर की पैड़ी तक हेलीकॉप्टर के जरिये शिव भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई।
जैसे ही हर की पैड़ी पर हेलीकॉप्टर पहुंचा वैसे ही पॉलीथिन का एक बड़ा टुकड़ा उड़कर हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास जा पहुंचा। दरअसल नीचे खड़े लोगों में से किसी ने पॉलीथीन ऊपर उछाली थी। गनीमत ये रही की ये प्लास्टिक का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों से नहीं टकराया, अगर ऐसा होता तो कई भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त हर की पैड़ी पर यह हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर रहा था उस वक्त नीचे लाखों की तादाद में शिव भक्त मौजूद थे।
जब ये पॉलीथिन हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास पहुंची तब ये ये चॉपर काफी नीचे उड़ रहा था। कांवड़ियों के स्वागत में एक हल्की सी एक गलती शिव भक्तों की जान पर भारी पड़ सकती थी, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।