देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में देखा जाए तो पिछले 24 घंटों में 189 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वही दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि 100 लोग रिकवर हुए हैं। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 750 तक पहुंच गया है। इनमें से सबसे अधिक सक्रिय मरीज देहरादून में है।
देहरादून में कोरोना के 540 सक्रिय मरीज, नैनीताल में 75, हरिद्वार में 66, अल्मोड़ा में 12, पौड़ी गढ़वाल में 10, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 11- 11, टिहरी गढ़वाल और चमोली में 8- 8, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर में दो और रुद्रप्रयाग में एक सक्रिय मामला है, जिनका उपचार चल रहा है। कुल 13 जिलों में से चंपावत एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है। यह एकमात्र कोरोनामुक्त जिला है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, सोमवार को नए मामलों में सर्वाधिक 113 मामले देहरादून के हैं। देहरादून के अलावा हरिद्वार के 16, नैनीताल के 40, अल्मोड़ा के 08, चमोली, 01, पौड़ी के 02, ऊधमसिंह नगर के 05, बागेश्वर 0, पिथौरागढ़ 0, टिहरी के 0 व उत्तरकाशी के 03 मामले शामिल हैं।