रुद्रप्रयाग: जनपद से बड़ी खबर सामने आ रही है यंहा बुधवार सुबह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल की अभी अभी सैटरिंग पलटने से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल गये है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है आपदा प्रबंधन पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है।
इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरसीसी कंपनी इसका निर्माण कर रही है । करीब 9 लोग इसके निर्माणकार्य में जुटे हुए थे अचानक ही पुल का एक हिस्सा ढह गया। हालाँकि तब तक दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 6 मजदूरों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं।
घायलों का विवरण:-
- रामू निवासी गूजरपुर, UP
- रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, UP
- अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, UP
- भूरा, निवासी बिहार
मृतकों के विवरण
- कन्हैया, उम्र – 20 वर्ष, निवासी फरुखाबाद, UP
- पंकज, उम्र- 22 वर्ष, निवासी गूजरपुर, UP