शीतला नदी पर शुरू हुआ पुल का निर्माण कार्य

विकासनगरः देहरादून के विकासनगर अंतर्गत लांघा बाईपास मार्ग पर स्थित शीतला नदी पर पुल निर्माण की मांग आखिर काफी जद्दोजहद के बाद पूरी हो गई है। मांग के चलते अब मार्ग पर शीतला नदी पर पुल निर्माण का काम गति पकड़ने लगा है। पुल से न केवल स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी फायदा होगा।

दरअसल लांघा बाईपास मार्ग छरबा, बरोटीवाला, लक्ष्मीपुर जैसे कई गांव के लिए मुख्य मार्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही देहरादून से विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई से देहरादून की ओर जाने वाले लोग भी मुख्यता इसी मार्ग का इस्तेमाल समय बचाने के लिए करते हैं. वहीं, मार्ग पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले लोग भी इसी मार्ग से रोजाना आना जाना करते हैं।

बरसात के मौसम में शीतला नदी के भयावह रूप से कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक कि बरसात के मौसम में शीतला नदी में आए तेज पानी के बहाव में नदी पर बने रपटे क्षतिग्रस्त होने से कई लोगों को दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ा है. इसको लेकर पूर्व में सरकार द्वारा यहां पर पुल निर्माण की घोषणा की गई थी. जिसको अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

वहीं, पुल निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे साइड इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि 8 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से करीब 180 मीटर लंबे इस पुल को बनाया जा रहा है, जिसका काम 1 साल में पूरा हो जाएगा. पुल से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *