- शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक दुल्हन की जान ले ली
- दूल्हे के कजिन ने गैर लाइसेंसी गन से की थी फायरिंग
नई दिल्ली: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो खुशनुमा माहौल को एक ही पल में मातम में बदल देती हैं। ऐसी ही घटना इरान के शिराज शहर के साउथ से सामने आई है। यहां शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में गोली दुल्हन को जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल की महवाश लेघई की शादी संपन्न होते ही एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के लिए जिस बंदूक का इस्तेमाल किया गया था, वह बिना लाइसेंस की थी।
इसकी पहली गोली तो सामान्य रूप से ही चली लेकिन दूसरी गोली दुल्हन के सिर को भेदती हुई निकल गई। इस फायरिंग में 2 पुरुष भी घायल हुए। गोली लगने के बाद तुरन्त दुल्हन को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां वो कोमा में चली गई और फिर उसकी मौत हो गई। इस घटना में घायल पुरुषों की जान बच गई और वह रिकवर हो रहे हैं। गोली चलाने वाला शख्स मौके से फरार हो गया, हालांकि बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया। बता दें कि ईरान में हर्ष फायरिंग पर बैन है।