पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों में दहशत है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल ज़िले का है। यहां कोटद्वार के दुगड्डा गोदी गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रीना देवी (38 वर्ष) पत्नी मनोज चौधरी रोज की तरह मंगलवार सुबह बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने देखा की महिला का शव झाड़ियों में पड़ा था और वहीं पास गुलदार भी बैठा हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही शव को झाड़ियों से निकाला गया। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।