श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक 24 वर्षीय युवती ने छलांग मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने जान पर खेलकर युवती को लाइफ जैकेट की मदद से सकुशल बचा लिया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने प्रेम प्रसंग में आकर ये आत्मघाती कदम उठाया है।
श्रीनगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब आठ बजे एक महिला के जीवीके डैम के पास से अलकनंदा नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली। जिस पर थाना श्रीनगर पुलिस, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अथक प्रयास से उक्त लड़की का सकुशल रेस्क्यू कर डैम से सकुशल निकाला गया। इसमें जल पुलिस में तैनात गोताखोर कांस्टेबल महेंद्र नेगी, विपिन, विनोद, उत्तम भंडारी, संदीप कुमार की अहम भूमिका रही। जिसके बाद युवती को तत्काल 108 सेवा की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती कराया गया। यहां पर युवती को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
पुलिस द्वारा युवती से बातचीत करने पर उसने बताया कि मूल रूप से अल्मोड़ा के खजांची मुहल्ले की रहने वाली है। उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। किसी बात को लेकर दोनों आपस में रूठ गए थे। जिसकी वजह से वह डिप्रेस होकर नदी में कूद गई थी। 24 वर्षीय युवती मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है। युवती पूर्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी है। युवती अल्मोड़ा से श्रीनगर मार्कशीट करेक्शन कराने आई थी। फिलहाल युवती को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।