देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा है की 26 से 28 जून तक खास तौर पर कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। हालांकि गढ़वाल क्षेत्र में इन दिनों हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है। लेकिन 29 जून को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं और गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है।