- 2 साल रिक्रूटमेंट ना होने से बढ़ाई गई उम्र सीमा।
- प्रदर्शन के बीच बोले रक्षा मंत्री- ‘जल्द शुरू होगी अग्निपथ के तहत भर्ती।
- नौजवानों से अपील करता हूं शांति बनाए रखें- रक्षामंत्री।
नई दिल्ली: केंद्र की नई सैन्य भर्ती अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। वहीं इस मुद्दे पर सियासत भी गर्मा गई है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने योजना को सही ठहराते हुए जल्द ही भर्ती की बात कही है। अग्निपथ योजना पर देशभर के कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में तो लगातार तीसरे दिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। कई ट्रेनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।
इस बीच युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना भर्ती में ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ा दिया है। इस साल के लिए 21 की बजाए 23 साल तक युवा अग्निपथ योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में कई राज्यों में हो रहे बवाल के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि सेना में भर्ती की तैयारी करें। वे शांति बनाए रखें।
अग्निपथ योजना पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि सरकार ने 2022 के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। इससे उन युवाओं को लाभ होगा, जो दो साल से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, जल्द ही भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम युवाओं से अपील करते हैं कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।