उत्तरकाशी बस हादसा: सीएम धामी ने CM शिवराज चौहान के साथ घटनास्थल का किया दौरा, मृतकों के परिजनों से की बातचीत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उत्तराखंड के डामटा में बस एक्सिडेंट वाली जगह का दौरा किया। इस हादसे में 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। घटना के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सुपुर्द किए जा रहे हैं। इसके अलावा हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच का आदेश भी दिया गया है पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम धामी ने भी घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

नौगांव और बड़कोट में शवों के पोस्टमार्टम के बाद देहरादून भेज दिया गया है। शवों को मध्यप्रदेश पहुंचाने के लिए एयर फोर्स के विमान मंगाए गए हैं। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। साथ ही बस चालक से भी हादसे के बारे में बात की। बस हादसे के बारे में चालक ने उन्हें बताया कि बस का स्टेरिंग फेल होने के कारण बस को पहाड़ की ओर टकराने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया, जिससे बस खाई में गिर गई।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पहाड़ से टकराकर बस खाई में गिर गई। मध्य प्रदेश के 3 यात्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे। घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे।

घायलों की सूची….

हकीराजा, पत्नी उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

राजकुमारी पत्नी मस्तराम राजपूत निवासी सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश

हीरा सिंह निवासी पिथौरागढ़ चालक

मृतकों के नाम….
राजकुमार (38), मेनका प्रसाद (56) सरोज (54), बदरी प्रसाद (63), करन सिंह (62), चनारकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिल कुमारी (50), कृष्ण बिहारी (69), प्रभा (63), शकुंतला (60), पर्वती (62), सीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), राजभाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57),वृंद्रावन (61), कमला (59), रामसखी (63), गीताबाई (55), कंछेद लाल (62),सभी पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी। परिचालक बिक्रम बोरा निवासी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *