देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट के दूसरे दिन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज और उत्तराखंड के एमएसएमई मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। विश्व पर्यटन दिवस पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों की प्रचुरता है, और इस प्रकार हमारा राज्य स्विट्जरलैंड की बराबरी करने की क्षमता रखता है। मैं हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी का उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र के प्रति विशेष विचारधरा रखने के लिए आभारी हूँ। हम उत्तराखंड की पहाड़ियों में एक मजबूत रेलवे नेटवर्क बनाने की प्रक्रिया में हैं, जो कुछ साल पहले सिर्फ एक सपना था। हमारे पास उत्तराखंड में आल वेदर सड़कों और विश्व स्तरीय राजमार्गों का एक विशाल नेटवर्क है जो की पर्यटन को समर्थन और बढ़ावा देने में सक्षम है। हम राज्य के प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में नई नीतियां तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिससे बड़े पैमाने पर हमारे सभी हितधारकों को लाभ होगा। इस मौके पर पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर, मैं चाहता हूं कि हम सभी अच्छे सेवा प्रदाता बनें ताकि हमारे राज्य उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को हम अपनी विश्व स्तरीय सेवाओं का पूर्ण लाभ दे सकें। हम पर्यटन क्षेत्र में कई आगामी नीतियों और विकासों का जल्द ही लाभ उठा पाएंगे, जिनमें से एक हरिद्वार जिले में नियोजित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तराखंड में दुनिया के विभिन्न देशों से पर्यटकों के लिए रास्ता खोलेगा और राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी मदद करेगा। इसके आलावा, पर्यटन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों / ईवी को लाना एक एहम कदम साबित होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की मदद से हम उत्तराखंड में पर्यटन को और सशक्त बना सकेंगे और एक स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण को सुनिक्षित कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान ‘एडवेंचर टूरिज्म’ नामक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान पैनलिस्ट के रूप में निदेशक नुंग्शी ताशी एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कर्नल वीरेंद्र मलिक, नदी विशेषज्ञ और कयाक प्रशिक्षक अन्वेश थापा, संस्थापक ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन पारस लूंबा एवं लेखक एंड हेड इंटरनेशनल सेंटर ऑफ इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट अनु लामा उपस्थित रहे। सत्र का संचालन ग्रीन एक्टिविस्ट इरा चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएएफ चैप्टर के अखिल भारतीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल धवन द्वारा ‘ए टॉक ऑन एडवेंचर इन इंडिया एंड उत्तराखंड शीर्षक पर एक वार्ता सत्र भी आयोजित किया गया। उत्तराखंड एडवेंचर फेस्टिवल में एडवेंचर से संबंधित गतिविधियों और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला देखी गई, जिसमें बेसिक नॉट्स वर्कशॉप, बैकपैक एसेंशियल वर्कशॉप, बच्चों के लिए आउटडोर एजुकेशन वर्कशॉप, वेस्ट वारियर्स वर्कशॉप एवं स्थानीय म्यूज़िक बैंड्स द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां देखने को मिली।