पहाड़ों ने कहीं भालू घर के अंदर दाखिल हो रहे है तो कहीं स्थानीय लोगों पर हमला कर रहे हैं थराली विकासखण्ड के सोल घाटी के रुईसाण-गोपटारा पैदल मार्ग पर सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे भालू के हमले में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी थराली में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय गुपटारा में तैनात शिक्षक भीम सिंह रावत सुबह विद्यालय जाने के लिए डुंगरी से गुपटारा की ओर पैदल मार्ग से जा रहे थे कि अचानक फुलगाना तोक के समीप निर्जन स्थान पर भालू ने उन पर हमला कर दिया।
इस बीच काफी जहदोजहद के बाद शिक्षक भीम सिंह रावत ने भालू से खुद को छुड़ाया और घायल अवस्था मे ही 108 द्वारा उन्हें सीएचसी थराली लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसी माह भालू के हमले का सोल क्षेत्र से ये दूसरा मामला है।