‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने केदारनाथ में फैल रही गंदगी पर जताई चिंता, लोगों से की ये अपील…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। उन्होंने इस दौरान समाज के कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में चारधाम यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में फैलाई जा रही गंदगी से दुखी हूं।

मन की बात में पीएम मोदी ने चार धाम यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी से श्रद्धालु दुखी हैं। कई लोगों ने गंदगी के ढेर के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ ही स्वच्छता का बीड़ा उठा रहे हैं। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम पवित्र यात्रा में जाएं वहां गंदगी का ढेर हो, ये ठीक नहीं है। इसीलिए पूजा जैसी पवित्र जगह पर गंदगी न फैलाए।

 

पीएम मोदी ने अपील की कि हम पवित्र यात्रा में जाएं और वहां गंदगी का ढेर हो, यह ठीक नहीं है। सुचिता, साफ-सफाई, एक पवित्र वातावरण को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे जरूर बनाए रखें। कहा कि जहां श्रद्धा है, वहां सृजन और सकारात्मकता भी है। कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो बाबा केदार के धाम में दर्शन-पूजन के साथ-साथ स्वच्छता की साधना भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *