दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है। सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये की कटौती की है, जबकि डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये की कटौती की है। इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए आम लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्र ने गैस सिलेंडर पर भी एक्साइज ड्यूटी कम किए हैं।
घरेलू गैस प्रति सिलेंडर 200 रुपये सस्ते किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी है। बता दें कि देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर चल रही थी, वहीं, डीजल के दाम भी 90 रुपये के करीब चल रहा है। इसके अलावा गैस सिलेंडर के दाम भी 1000 रुपये तक पहुंच गया है। हाल ही में गैस कंपनियों ने घेरलू और कारोबारी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। बढ़ती महंगाई से लोगों की जेब ज्यादा कट रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोगों को राहत दी है।
6/12 @PMOIndia has specifically asked all arms of the government to work with sensitivity and give relief to the common man.
Keeping in line with @PMOIndia @narendramodi ‘s commitment to help the poor & common man, TODAY, we are announcing more steps to help our people.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
पेट्रोल डीजल के दाम घटने से महंगाई भी कम होगी। जो खाद्य वस्तुएं की कीमत महंगी थी, वह कम हो जाएंगे। तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। देश में आखिरी बार 6 अप्रैल को तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब से ईंधन के दाम स्थिर है। राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 118 रुपये हैं, वहीं, डीजल के दाम 101 रुपये प्रति लीटर है। इन देशों की तुलना में भारत में तेल के दाम कम हैं।
बता दें कि भारत में अब भी दुनिया के अन्य देशों से पेट्रोल के दाम सस्ता है. जर्मनी ब्रिटेन जैसे देशों की तुलना में भारत में तेल के दाम कम हैं. हालांकि, चीन जापान, अमेरिका, रूस की तुलना में ईंधन के दाम महंगा है