देहरादून: विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि रोज 5 हजार श्रद्धालु ही श्री हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया।
यह जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन (UTDB) की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in या मोबाइल एप्लीकेशन tourist care uttarakhand डाउनलोड करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया जो यात्री किसी कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं सकते, वे हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
5000 devotees will be allowed to visit Shri Hemkund Sahib every day starting May 22. Devotees are requested to proceed with the journey only after getting their registrations done: Gurdwara Hemkund Sahib Management Trust's Vice-Chairman Narendra Jit Singh Bindra told ANI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2022