टिहरीः टिहरी झील के रेतीले दलदल में फंसने से शनिवार को एक व्यक्ति की जान संकट में पड़ गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस,एनडीआरएफ और क्यूआरटी की संयुक्त टीम ने व्यक्ति को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। चार घंटे तक चले कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दलदल में गर्दन तक धंसे व्यक्ति को सकुशल निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ ने जान जोखिम में डालकर ग्रामीण को बाहर निकाला है। ग्रामीण को बाहर निकालने के लिए सीएम धामी से हेलिकॉप्टर भेजने की मांग की गई थी। लेकिन हेलीकॉप्टर पहुंचने से पहले ही किसी तरह एसडीआरएफ ने ग्रामीण को बाहर निकाल लिया।
शनिवार दोपहर चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति भागीरथी नदी के किनारे दलदल में फंस गया था। जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम सूचना पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि लिए राजस्व पुलिस, NDRF की सभी टीम मिलकर ग्रामीण को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, परन्तु कोई सफलता प्राप्त नही हो रही थी । जिसके बाद सीएम कार्यालय को इस संबंध में सूचना दी गई और हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी। क्योंकि ग्रामीण जहां फंसा था वहां रस्सी पहुंचना मुश्किल था। ऐसे वक्त में जब ग्रामीण जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। तब मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने जो किया वो प्रशंसा का विषय है।