देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है। मौजूदा समय में उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां भी वीआईपी व्यवस्था से कई दिनों से आम श्रद्धालु परेशान थे। सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को दायित्व सौंपते हुए विश्व प्रसिद्ध धामों बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री में VVIP दर्शन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही आईटीबीपी की भी तैनाती की है। तो वहीं केंद्र ने भी एनडीआरएफ को चारधाम यात्रा सकुशल करवाने के लिए तैनात किया है। ये पहला मौका है जब चारधाम यात्रा के दौरान एनडीआरएफ को तैनात किया गया है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि अब वीआईपी विजिटर आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। अशोक कुमार ने बताया, ‘केदारनाथ धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के लिए वीआईपी एंट्री रोक दी गई है। प्रशासन के अनुसार, वीआईपी विजिटर अब आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। बाबा केदारनाथ धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। बता दें कि पिछले छह दिनों में ही 1 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।