देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि लैंडिंग खराब मौसम के चलते कराई गई है। सीएम धामी देहरादून में नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इमरजेंसी लैडिंग की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मंगलवार दोपहर मौसम साफ होने के बाद धामी प्राइवेट हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का हेलीकाप्टर की मंगलवार को अचानक मौसम खराब हो जाने से पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 10 बजकर 28 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। सीएम खटीमा से देहरादून जा रहे थे। इस दौरान तेज आंधी व हल्के बादल से मौसम खराब हो गया। इस पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया। और आनन-फानन में पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग की।
बताया जा रहा है कि जिसके बाद सीएम धामी अपनी पत्नी के साथ करीब 2 घंटे एनेक्सी में रहे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जिला महामंत्री विवेक सक्सेना विकास शर्मा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। एसडीएम प्रत्यूष सिंह ने बताया कि आंधी और बारिश के चलते पंतनगर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। बाद में मौसम साफ हो गया था। कुछ देर में सीएम देहरादून को रवाना हो गए।