देहरादून: पर्यटक अब लग्जरी वाहन कैरवान से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों की शानदार सैर कर सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसकी शुरुआत की है। राज्य में पहली बार पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस कैरवान वाहन की सुविधा शुरू हुई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि कैरवान को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में शामिल किया गया है।
राज्य सरकार की पर्यटन उद्योग नीति के तहत कैरवान खरीद सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से अधिकतम 15 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। कैरवान वाहन से जहां प्रदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सफर में काफी सुविधाए मिलेंगी। वहीं, इस योजना से प्रदेश के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा के शौकीन पर्यटकों के लिए यह कैंपिंग वाहन घर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा
क्या कुछ सुविधाएं हैं कैरवान में–
कैरवान में एलसीडी टीवी, सैटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेविगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पेंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रो वेव आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।