शादी के चंद दिन पहले दुबई में फंसा “दुल्हा”, नहीं मिल रहा कोई सुराग, बूढ़े मां-बाप का बुरा हाल

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी के यशपाल के बूढ़े मां-बाप का बुरा हाल है। माता-पिता जहां खुशी-खुशी बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे अब उनकी आंखों में इंतजार है। बेटे की खैर खबर के लिए मदद की गुहार कर रहे है। वजह है बेटे का दो दिन से दुबई एयरपोर्ट में फंसा होना। और बेटे का कोई सुराग न लगना। बताया जा रहा है कि टिहरी के यशपाल रोजी रोटी की तलाश में दुबई गए थे। तीन साल बाद वह अपनी शादी के लिए गांव वापस लौट रहे थे। लेकिन उन्हें रोक लिया गया है। उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह राज्य और केंद्र सरकार के साथ विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

होटल में नौकरी के लिए सात समंदर पार गया टिहरी का यशपाल अब घर आने के लिए तरस रहा है। आपको बता दें टिहरी जनपद के हिन्डोलाखाल विकास खंड के आमणी गांव निवासी यशपाल सिंह गुसाईं विगत तीन वर्षों से दुबई के एक होटल में नौकरी कर रहा था। जबकि अगले माह 3 मई को यशपाल की शादी होनी है जिसके लिए यशपाल स्वदेश भारत आ रहा था, लेकिन जैसे ही यशपाल 26 अप्रैल को टिकट लेकर एयरपोर्ट पर पंहुचा तो वहां उसको रोक दिया गया जबकि यशपाल ने 27 अप्रैल की टिकट भी कराई लेकिन अब यशपाल को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है।

वहीं, आमणी गांव स्थित यशपाल के बूढ़े माता पिता यशपाल को लेकर काफी चिंतित हैं। जबकि गांव में भी ग्रामीण और यशपाल के परिजनों के साथ यशपाल की होने वाली पत्नी सुनैना भी काफी चिंतित है और सरकार से यशपाल को स्वदेश लाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *