देहरादूनः देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में भी स्कूली छात्र सहित कई लोग कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं। जो चिंताजनक है। शहर के नामी द दून स्कूल और ब्राइटलेंड स्कूल में एक- एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। छात्र के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया। साथ ही एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।
देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल में 11 वर्षीय छात्रा के कोरोना संक्रमित मिला है तो वहीं द दून स्कूल के एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इधर, डालनवाला क्षेत्र स्थित कारमन स्कूल में भी एक शिक्षक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद स्कूल परिसरों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल में दो दिन तक बाहरी लोग की आवाजाही पर रोक रहेगी। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य महकमा भी सतर्क हो गया। सीएमओ द्वारा कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। देहरादून, विकासनगर और मसूरी के सभी स्कूलों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।इसके साथ ही समय-समय पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने की भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण बच्चों में ना फैल सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार स्कूलों में विभिन्न व्यवस्थाओं पर निगरानी रखेगी।