अल्मोड़ा: ऊपर वाला देता है तो छप्परफ़ाड़ कर देता है। यह कहावत एक बार फिर सच हुई है। उत्तराखंड के न जाने कितने लोग अब तकआईपीएल dream11 लीग से एक झटके में ही करोड़पति बन चुके हैं अभी बीते 2 दिन पूर्व ही जहां पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के हरीश कन्हैया 1 करोड़ रुपए जीते थे वहीं अब अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान निवासी ललित नैनवाल ने dream11 में 2 करोड़ रुपए जीते हैं। बता दें कि भतरौजखान चुनी निवासी ललित नैनवाल ने दिल्ली कैपिटल तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में यह धनराशि जीती है।
बता दें ललित नैनवाल ने अपनी दो साल की बेटी के नाम पर dream11 में दोनों टीम से खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम बनाई। उनकी बनाई टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 860 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया। एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्के जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं, जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं।
ललित ने dream11 की अपनी टीम में दिनेश कार्तिक को कप्तान तथा डेविड वॉर्नर को उप कप्तान चुना था। इसके साथ ही ललित ने आईपीएल में सिर्फ एक टीम बनाई थी जिसने उन्हें 2 करोड़ की धनराशि जितवा दी। 2 करोड रुपए से 30 परसेंट का टैक्स कट कर बाकी की धनराशि ललित नैनवाल के खाते में आ जाएगी। ललित की इस जीत पर उनके घर में काफी खुशी का माहौल है