सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार ने कोटद्वार और नरेंद्रनगर में सेंट्रल स्कूल खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया। रविवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाकात में सीएम ने यह विषय रखा। सीएम ने प्रधान को बताया कि इस संबंध में केन्द्रीय विद्यालय संगठन-देहरादून संभाग प्रस्ताव भेज भी चुका है। अब इस पर केंद्र की अनुमति की ही आवश्यकता है। यदि इन दोनों स्थानों पर सेंट्रल स्कूल खुलते हैं तो स्थानीय मेधावी छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगा।
सीएम ने यूएसनगर की खटीमा तहसील के ग्राम महालिया में केन्द्रीय विद्यालय भवन के निर्माण में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित करने का भी अनुरोध किया। सीएम ने प्रधान को बताया कि पिछले चार साल में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। राज्य को ‘एक्सीलरेटिंग स्टेट एजुकेशन प्रोग्राम टू इम्प्रूव रिजल्ट्स’ योजना में शामिल किया जाना चाहिए।