देहरादूनः उत्तराखंड में पारा बढ़ रहा है। इस साल मार्च माह सूखा निकल गया और अप्रैल माह में भी बारिश के लिहाज से कोई राहत नजर नहीं आ रही है। मौसम के तापमान में बेतहाशा ज़्यादती होने का अंदेशा है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल को उत्तराखंड में सामान्य से अत्याधिक तापमान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गर्मी के इस सीजन में यह पहला रेड अलर्ट है। इसे लेकर मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी जिलों में जंगलों कें आग लगने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत बढ़ती गर्मी जंगलों में आग भड़का सकती है। वहीं नौ और दस को सामान्य से अधिकतम तापमान का ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश में तकरीबन सभी शहरों में तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री अधिक चल रहा है। इसमें आने वाले दिनों में वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि राहत की बात ये है कि 13 व 14 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी आंशका जताई गई है, जिससे बढ़ते तापमान में कुछ राहत मिल सकती है।