हल्द्वानी: दस घंटे की कड़ी मेहनत, तीन वनकर्मियों को चोट और भारी दहशत के बाद रामपुर रोड के ग्रामीण इलाकों में गश्त मार रहा गुलदार आखिर पकड़ा गया है। सोमवार सुबह से शाम तक आनंदपुर गांव के ग्रामीण डरे हुए थे। लेकिन वन कर्मी भी गुलदार को पकड़ने में जुटे हुए थे। बाद में गुलदार के गुल में जाने पर उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। बता दें कि नर गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि गुलदार दो दिनों से इन इलाकों में घूम रहा था जहां लोगों में दहशत थी गुलदार पालतू जानवरों को शिकार बना रहा था ऐसे में पिछले दो दिनों से चले अभियान के बाद वन विभाग की टीम को सफलता मिली है ।
वही सोमवार को पूरे दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दो वन कर्मी सहित एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला बोल दिया था जहां 3 लोग घायल हुए हैं। देर शाम गुलदार एक नाले में छुप गया जिसके बाद टीम ने नाले के दूर-दूर वनकर्मियों की तैनाती करते हुए गुलदार पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। शाम छह बजे खेत से गूल में पहुंचे गुलदार पर ट्रैंकुलाइज गन का इस्तेमाल कर उसे बेहोश कर लिया गया। गुलदार के बेहोश होने के कुछ देर बाद ही वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया। पूरे दिन चले रेस्क्यू में गुलदार मामूली रूप से घायल हुआ है।