हरिद्वार: अगर आप नवरात्रि पर कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इन दिनों जगह-जगह दूषित कुट्टू का आटा बिक रहा है, जिसके सेवन से आप बीमार पड़ सकते हैं।
हरिद्वार में भी यही हुआ। यहां हरिद्वार कांगड़ी, कनखल और ब्रह्मपुरी में में कुट्टू का आटा खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के सैकड़ों लोगों की हालत बिगड़ गई। शनिवार को आनन फानन में बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में डीएम ने दिए जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने अलग-अलग दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा था। अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकानदारों से कुट्टू के आटे के सप्लायर की जानकारी जुटा रही है।