हल्द्वानी: उत्तराखंड में गुलदार का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोग गुलदार के हमलों का शिकार हो रहे है। ताजा मामला हल्द्वानी का है। यहां जंगल में घास काटने गयी महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमे महिला की मौत हो गई है।
दमूवाढूंगा दम बाड़ू का जवाहर ज्योति कुमाऊं कॉलोनी में आनंद राम की पत्नी इंदिरा देवी रोजाना की भांति जंगल में घास लेने गई थी। अचानक घात लगाए आदमखोर बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में उनकी मौत से कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन दिन के भीतर हुई दूसरी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि दो दिन पहले ही फतेहपुर रेंज अंतर्गत काठगोदाम से लगे भडूनी गांव में जंगल में घास काटने गई 70 साल की एक महिला धनुली देवी के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया था। जिसमें बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई थी।घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।