उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के स्थानों और पदों के आरक्षण को लेकर अब नई तारीखें तय की गई हैं. इससे पहले फरवरी में इसके लिए तारीखें तय की गई थी, जिन्हें अब संशोधित कर दिया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार अब आरक्षण प्रस्ताव के अंतिम प्रकाशन की तारीख 4 अप्रैल 2022 रखी गई है.
आरक्षण प्रस्ताव पर 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि जिलाधिकारी की तरफ से 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद प्रस्ताव का अध्ययन 13 अप्रैल को किया जाएगा. पंचायती राज विभाग की तरफ से आरक्षण प्रस्ताव शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को 18 अप्रैल तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.
विभाग की तरफ से यह प्रक्रिया सब बंद करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इन त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आगे की कार्रवाई संपन्न की जाएगी. नई तारीखें तय होने के बाद यह साफ है कि हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जल्द ही तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा और जरूरी औपचारिकताओं को खत्म करने के बाद जल्द ही चुनाव की तारीख भी तय की जाएगी.