देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्याभिषेक में बुधवार को पीएम मोदी सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। सीएम धामी के साथ ही आठ मंत्रियों ने शपथ ली। समारोह संपन्न होने के बाद सीएम धामी हरिद्वार गंगा पूजन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। साथ ही इस मौके पर सीएम धामी ने साधु-संतों से मुलाकात भी की। वहीं अब कल नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने संबंधी प्रस्ताव लाया जा सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी।वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है और सरकार विधानसभा सत्र में बजट या नए वित्तीय वर्ष के कुछ महीनों के लिए लेखानुदान लाएगी। फिलहाल चार महीनों के लिए लेखानुदान लाए जाने की संभावना है। इसके लिए जल्द विधानसभा सत्र आहूत किया जाएगा। लगभग तीन दिनीं यह सत्र अगले हफ्ते बुलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने के संकल्प से संबंधित प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
वहीं शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लिया और हरकी पैड़ी गंगा आरती में शामिल हुए। मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के सूत्र वाक्यों को लेकर राज्यवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अपनी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी।