नोएडा की सड़क पर देर रात दौड़ लगाने वाले प्रदीप मेहरा अब सोशल मीडिया ‘सनसनी’ बन चुके हैं। प्रदीप सिर्फ 19 साल के हैं। प्रदीप मेहरा की मदद के लिए दिल्ली और यूपी सरकार दोनों ने हाथ बढ़ाया है। प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इस वीडियो में प्रदीप मेहरा बताते हुए दिख रहे थे कि वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है और मां को टीबी है उनका इलाज पिछले 2 साल से दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। इसलिए प्रदीप को एक फूड प्वाइंट में काम करना पड़ता है। प्रदीप के मुताबिक प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिलता इसलिए वह अपने ऑफिस से घर तक दौड़ कर जाते हैं और यह दूरी लगभग 10 किलोमीटर से भी ज्यादा है। प्रदीप 12वीं पास है, आर्थिक तंगी और मां की बीमारी के कारण अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है।
बता दें वीडियो वायरल होते ही उसके छोटे से किराए के कमरे पर मीडिया का जमावड़ा लग गया। हर कोई प्रदीप को अपनी तरह से मदद ऑफर करने लगा है। दिल्ली सरकार ने प्रदीप की बीमार मां के इलाज का बीड़ा उठा लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पताल में भर्ती प्रदीप की मां का मुफ्त इलाज कराएगी। दरअसल प्रदीप की मां कई बीमारियों के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए परिवार कई लाख का कर्जा ले चुका है। इसके साथ ही युवाओं को सेना भर्ती में मदद कराने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदीप को जनरल बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप में निशुल्क सेना भर्ती की ट्रेनिंग देने की पेशकश की है। वहीं प्रदीप की मुलाकात आज गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई से हुई। डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की। और रिपोर्ट्स के आधार पर उनकी मां का इलाज कराने की बात कही है।