नैनीतालः लालकुआं कोतवाली क्षेत्र बिंदुखत्ता के राजीव नगर कार रोड पर साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई-बहन को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है। 6 साल की मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि दूसरे बच्चे की हालात गंभीर बनी हुई है।
बिंदुखत्ता के राजीवनगर प्रथम निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 वर्षीय बेटी चाहत बिष्ट (रिंकी) अपने बड़े भाई 11 वर्षीय दिव्यांशु के साथ साइकिल से ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान काररोड क्षेत्र से आ रहे तेज गति के डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया। उपचार के दौरान मासूम रिंकी ने दम तोड़ दिया जबकि दिव्यांशु का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद घर पर कोहराम मच गया है।
वहीं क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से गांव में बेतरतीब चल रहे डंपर एवं ट्रकों पर लगाम लगाने की मांग की है। रिंकी के पिता देवेंद्र सिंह बिष्ट आईटीबीपी के जवान हैं और मौजूदा वक्त में उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में है। इससे पहले वह पिथौरागढ़ में तैनात थे। कुछ वक्त पहले ही परिवार लालकुआं क्षेत्र में आया है। देवेंद्र की धर्मपत्नी अनीता बिष्ट लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।