चारधाम यात्रा आरम्भ करने से पहले ही राज्य सरकार ने यात्रा के नियम जारी कर दिए थे लेकिन अब यात्रा के दौरान नियमों का पालन ठीक तरीके से नहीं हो रहा है हम बात कर रहे है ई-पास की जैसा की नियम अनुसार प्रत्येक श्रद्धालुओं को ई-पास के द्वारा ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। फर्जी ई-पास बनाकर केदारनाथ यात्रा पर आ रहे 18 श्रद्धालुओं को पुलिस ने सोनप्रयाग में दबोच लिया और मौके पर ही पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें वापस लौटा दिया है उत्तराखंड में जैसे ही चार धाम यात्रा खुली वैसे ही यात्रियों का चारों धाम में आने का सिलसिला जारी हो गया है लेकिन कुछ यात्री फर्जी पास बनाकर यात्रा पर आ रहे हैं ऐसे में पुलिस की गाज उन पर गिरनी शुरू हो गई है यात्रा खोले जाने के बाद फर्जी तरीके से श्रद्धालु यात्रा पर आ रहे हैं। इन यात्रियों को पकड़कर पुलिस अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। सोनप्रयाग में चैकिंग के दौरान पुलिस ने ऐसे 18 यात्रियों को पकड़ा और उन पर कार्यवाही के करते हुए वापस लौटा दिया। दरअसल, हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर रोक हटाये जाने के साथ ही कोविड नियमों के तहत यात्रा का संचालन करने के निर्देश दिए हैं।