पिथौरागढ़: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जहां बीजेपी बहुमत के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन पर जुटी है. वहीं, कांग्रेस से भी नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर आवाज बुलंद होने लगी है. धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कांग्रेस आलाकमान से युवाओं को नेतृत्व सौंपने की गुहार लगाई है.
इसी बीच धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के ट्वीट ने अब प्रदेश कांग्रेस के भीतर खलबली मचा दी है. हरीश धामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिस तरह से बीजेपी युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है. उसी तरह कांग्रेस को भी नेता प्रतिपक्ष के लिए मुझे मौका देना चाहिए. बहुत हो गया अब. कांग्रेस आलाकमान को नए नेतृत्व पर विचार करना होगा. वहीं, हरीश धामी ने इस ट्वीट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक और हरीश रावत को भी टैग किया है.
दरअसल, आने वाले दिनों में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव भी होने हैं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष का भी चुनाव भी होना. फिलहाल यह दायित्व प्रीतम सिंह के पास है, लेकिन अगला नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर विधानमंडल दल की बैठक में चर्चा के बाद ही कुछ साफ होगा. पिछली बार प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़कर नेता प्रतिपक्ष का दायित्व संभालने के लिए प्रीतम ने पहले इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया था.
इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पद के लिए पार्टी के भीतर गुट की स्थिति देखने को मिल सकती है. दोनों में से एक पद कुुमाऊं के हिस्से में जा सकता है. फिलहाल दोनों पद गढ़वाल में हैं. जीती सीटों का समीकरण देखें तो कुमाऊं का पलड़ा भारी है. कुमाऊं से जहां पार्टी को 11 सीटें मिली हैं तो वहीं हरिद्वार से पांच और देहरादून को मिलाकर गढ़वाल के हिस्से में मात्र तीन सीटें आई हैं. ऐसे में इन दोनों पदों पर गढ़वाल, कुमाऊं और मैदान का समीकरण देखा जाएगा.