देहरादून। प्रदेश की राजनीती में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी ऋतू खंडूरी ने अपने पिता भुवन चंद्र खंडूरी की हार का बदला ले लिया तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी बेटी अनुपमा रावत ने भी पहली बार चुनाव लड़ते ही हरिद्वार ग्रामीण से जीत हासिल कर पिछली बार के विजेता स्वामी यतीश्वरानंद से बदला ले लिया है ।
10 साल बाद ऋतु खंडूड़ी ने सुरेंद्र सिंह नेगी से किया हिसाब बराबर
2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को हरा दिया था। लेकिन इस बार ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी को पराजित कर पिता की हार का बदला ले लिया है। ऋतु खंडूड़ी ने 2017 में यमेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था । इस बार भाजपा ने यमकेश्वर सीट से उनका टिकट काट दिया। बाद में उन्हें अचानक कोटद्वार विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया।
अनुपमा रावत ने लिया स्वामी यतीश्वरानंद से बदला
अनुपमा रावत ने इस सीट पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को हराया। 2017 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत को हरा दिया था। अब एक बार फिर से 5 साल बाद अनुपमा ने बदला ले लिया। हालांकि हरीश रावत इस बार भी चुनाव नहीं जीत सके।