देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव लड़ रही थी वो खुद चुनाव हार गए हैं। सिर्फ हारे ही नहीं हैं बल्कि बुरी तरह हार गए हैं। हरीश रावत ने चुनाव से पहले खुद कहा था कि या तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा या फिर घर बैठूंगा। तो अब हरदा के घर बैठने का वक्त आ गया है। ये अलग बात है कि वो क्या करेंगे।
उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े नेता और चुनाव अभियान की कमान संभाल रहे हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। लालकुंआ सीट से हरीश रावत को भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने करीब 14 हजार वोटों से हरा दिया है। हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े चेहरे माने जा रहे थे। टिकट बंटवारे में शुरूआत में पहले हरीश रावत ने रामनगर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में उन्हें लालकुंआ से टिकट दिया गया।