देहरादून। उत्तराखंड में आज सभी 70 सीटों पर रिजल्ट आने वाले हैं। इसको लेकर सभी सियासी दलों और राजनेताओं में उत्सकुता बनी हुई है। प्रदेश के लिहाज से ये चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए सबसे अहम माना जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी पत्नी रेणुका रावत की आज शादी की सालगिरह भी है। ऐसे में परिणाम के दिन ही शादी की सालगिरह होना एक संयोग है।
पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी पत्नी रेणुका रावत की आज शादी की सालगिरह भी है। हरीश रावत ने अपने साथी कांग्रेस सदस्य और राजनीतिज्ञ रेणुका रावत से शादी की है, जिन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक भी प्राप्त किया है। उनके शुभचिंतक उन्हें चुनाव परिणाम से पहले शादी की सालगिरह की भी बधाई दे रहे हैं। हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत भी राजनीति में सक्रिय रही हैं और वे हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी है। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हरीश रावत के लिए ये चुनाव दो मायने में खास है, पहला तो वे मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं, दूसरा उनकी बेटी अनुपमा रावत भी हरिद्वार ग्रामीण से चुनावी मैदान में भी है। ऐसे में हरदा के लिए ये चुनाव खास है।