देहरादून: रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हास्टल में आयोजित सम्मान समारोह में प्रख्यात लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने महिलाओं को राज्य आंदोलनकारी मातृशक्ति सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में शहीद राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत की माता आनंदी रावत प्रमुख रूप से मौजूद रही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका पर अतिथियों ने अपने विचार रखे। समारोह में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मातृ शक्ति के त्याग और बलिदान ने पृथक राज्य की लड़ाई को महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचाया। आंदोलनकारी महिलाएं नरेन्द्र सिंह नेगी के हाथो से सम्मान लेने पर खुद को गौरवांवित महसूस किया। नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आदोलन के साथ ही पहाड़ की महिलाओं की पीड़ा व योगदान को गीतों के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह में नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आदोलन के दौरान लिखा गीत ‘जागा जागा हे उत्तराखंडियों सोऊं खाणों वक्त एगे.’ की प्रस्तुति दी। उनके साथ जयदीप सकलानी व मोहन रावत ने नरेंद्र सिंह नेगी का साथ दिया।
समारोह के दौरान कई महिलाएं आदोलनकारी भावुक हुई और उस पुराने दौर को याद किया। समारोह में आदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल व रविंद्र जुगरान ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश नरेंद्र सिंह नेगी के योगदान व राज्य आदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका को हमेशा याद रखेगा। मंच की ओर से रामलाल खंडूड़ी व प्रदीप कुकरेती ने “मैं देहरादून वाला हूं..” प्रसिद्ध गीत गाने वाले युवा गायक कविलाश नेगी को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इन्हें मिला उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी गौरव सम्मान
शहीद राजेश रावत की माता आंनदी रावत व सुशीला बलूनी, उषा नेगी, निर्मला बिष्ट, सरोज डिमरी, सरोज पंवार, सरिता गौड, उषा रावत, भुवनेश्वरी कठैत, पुष्पलता सिलमाना, सत्या पोखरियाल, द्वारिका बिष्ट, शकुन्तला रावत, कमला भट्ट, प्रभा बहुगुणा, कुसुमलता शर्मा, देवेश्वरी रावत, राजेश्वरी रावत, शकुन्तला बमराड़ा, लक्ष्मी बिष्ट, राजेश्वरी परमार, सुशीला चंदोला, सरोजनी चौहान, रामेश्वरी बर्थवाल, बीना बहुगुणा, माला रावत, पुष्पा सकलानी शामिल थे।