पिथौरागढ़: पिथौरागढ़: उत्तराखंड में एक बार फिर बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घरों से बाहर निकल आए। राज्य में अब दो महीने जनवरी से फरवरी तक 14 बार भूकंप आ गए है। जिससे वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है। पिथौरागढ़ जनपद में बीते देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।
भूकंप बीते देर रात 1 बजकर 45 मिनट पर आया है. जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचनानहीं हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है. बता दें, चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है।
बता दें उत्तराखंड में इसी महीने 12 फरवरी को सुबह 5:03 बजे 4.1 मेग्नीट्यूड का भूकंप टिहरी गढ़वाल में आया था। इसकी गहराई 28 किलोमीटर थी। अब तक राज्य में अलग-अलग जगह 14 भूकंप तो वह थे जो लोगों ने भी महसूस किए। लेकिन पिछले दो महीनों में उत्तराखंड में 130 से अधिक छोटे भूकंप भी आए हैं, जो महसूस तो नहीं हुए लेकिन सिस्मोग्राफ में दर्ज हुए। लगभग हर रोज ऐसे भूकंप सिस्मोग्राफ में दर्ज हो रहे हैं।