देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय का देहरादून पहुंचने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी की आत्महत्या नहीं यह हत्या लग रही है। मैं सरकार से मांग करता हूं की वह पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाएं उनका राम मंदिर निर्माण में अहम योगदान रहा है उन्होंने अपना सारा जीवन धर्म की सेवा करने में लगा दिया। मुझे जानकारी मिली है कि उसका सुसाइड नोट मिला जिसमे उन्होंने अपने शिष्यों को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है लेकिन मुझे लगता है मामला बेहद गंभीर है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि देश के सामने सच आ सके। इसके साथ ही सहाय ने कहा कि मैं कायस्थों को ओबीसी वर्ग में शामिल किए जाने के पक्ष में मैं हूं। कायस्थों में भी बहुत से लोग आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है इसलिए सरकार को कायस्थों को ओबीसी वर्ग में शामिल करना चाहिए।