देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर थम गई है। कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भी गिरावट आ गयी है। स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 447 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 02 मरीजों की मौत हुई है। शनिवार को 624 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। 6512 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.68% है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 8.96 % हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 510 मामले सामने आये है। देहरादून में 193, हरिद्वार में 88, पौड़ी में 27, उतरकाशी में 23, टिहरी में 07, बागेश्वर में 02, नैनीताल में 31, अल्मोड़ा में 07, पिथौरागढ़ में 34, उधमसिंह नगर में 24, रुद्रप्रयाग में 01, चंपावत में 6, चमोली में 04 मरीज सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 6512 पहुंच गया है।हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या भले ही राहत देने वाली हो लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई चेतावनी ने पूरी दुनिया की धड़कन तेज कर दी हैं। WHO ने कहा है कि दुनिया में अभी कोविड महामारी का अंत नहीं हुआ है और अभी दुनिया में कई और वेरिएंट्स आने बाकी हैं।