देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ो में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में 716 करीब मामले सामने आए हैं। राज्य में आज 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2000 से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। 7560 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 87277 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के (716) मामले सामने आये है। जबकि देहरादून में 212, हरिद्वार में 87, पौड़ी में 74, उतरकाशी में 17, टिहरी में 26, बागेश्वर में 07, नैनीताल में 47, अल्मोड़ा में 56, पिथौरागढ़ में 21, उधमसिंह नगर में 38, रुद्रप्रयाग में 14, चंपावत में 29, चमोली में 88 संक्रमित मिले हैं।