देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सिर्फ छह दिन बाकी हैं। उत्तराखंड में विधानसभा के लिए प्रचार अभियान के अंतिम चरणों में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में कूदे हैं। वहीं, अमित शाह के चुनावी दंगल में कूदने के बाद अब पीएम मोदी और योगी भी मोर्चा संभालने वाले है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की और खटीमा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे और यहां जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से श्रीनगर पहुंचेंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। 11 फरवरी को पीएम अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं यूपी सीएम योगी का भी उत्तराखंड के लिए दौरा तय हो चुका है। योगी आदित्यनाथ दस फरवरी को कोटद्वार, खटीमा और रुड़की आएंगे।