हरिद्वारः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने भी हुंकार भर दी है। हरिद्वार में चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरिद्वार और देहरादून में वर्चुअली जनता से जुड़े हैं। कार्यकर्त्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भारत माता की जय और हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों के साथ उनका स्वागत किया। हरिद्वार और देहरादून के लोगों से वर्चुअल संवाद कर रहे है। देखें लाइव…
Addressing a rally for the Uttarakhand Assembly elections. https://t.co/wqOsqUzGeR
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2022
बता दें कि संसदीय सीटवार होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी की वर्चुअल रैलियां आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में होगी। यहां पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे।