देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर सही साबित हुई है। गुरुवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है, पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर जारी है, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, चकराता के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। दरअसल, मौसम विज्ञान ने पहले से ही तीन और चार फरवरी को बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का यह अलर्ट सटीक साबित हुआ आज सुबह से ही मौसम के कड़े तेवरों के चलते लोग घरों के अंदर ही दुबकने को मजबूर है।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी होने से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। पहाड़ के ऊपरी क्षेत्रों गंगोत्री-यमुनोत्री हर्षिल, बदरीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में पिछले कई घंटों से रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है। नैनीताल में सीजन की सातवीं बर्फ़बारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदली है। मसूरी में हल्की बारिश और ओले गिरे।