रुद्रप्रयाग: आज बाबा रुद्रनाथ की नगरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के लिए हुंकार भरी। उन्होंने कैंपेन की शुरुआत रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद शाह जनता के बीच पहुंचे और उनका समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने वर्चुअल संवाद भी किया। शाह ने कहा, उत्तराखंड का विकास बहुत जरूरी है और विकास तेजी से हो भी रहा है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। अमित शाह ने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो पांच साल में हुए हैं। इन पांच सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने हरीश रावत से भी सवाल पूछा । शाह ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में हरीश रावत सरकार ने लापरवाही दिखाई है।