नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। हालांकि बाद में एक बयान जारी कर भट्टाचार्य ने पुरस्कार को अस्वीकार कर दिया।
CDS बिपिन रावत को मिले सम्मान–
परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, सीओएएस कमेंडेशन, आर्मी कमांडर कमेंडेशन
बता दे कि 08 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी, सुरक्षा कमांडो और एक IAF पायलट सहित 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 14 लोगों की जान चली गई मरने वालों में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी शामिल थे।