देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों में कमी है। जो राज्य की जनता के लिए राहत की बात हैं। बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना से अभी तक कुल 3893 मरीज संक्रमित हुए हैं। जोकि बीते दिनो से थोड़ा कम है। इसके साथ ही 6 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। राजधानी देहरादून का बेहद बुरा हाल है। बीते 24 घंटे में देहरादून में 1316 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
बता दें उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 407358 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 360180 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अभी भी उत्तराखंड में कुल मिलाकर 21236 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, पौड़ी में 214, उतरकाशी में 84, टिहरी में 100, बागेश्वर में 64, नैनीताल में 585, अल्मोड़ा में 154, पिथौरागढ़ में 90, उधमसिंह नगर में 2900, रुद्रप्रयाग में 108, चंपावत में 90, चमोली में 189 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
02 2022.01.25-Health-Bulletin