देहरादून: उत्तराखंड में नई कोविड गाइडलाइंस जारी हुई हैं उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, थिएटर, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल केवल 50 फीसदी क्षमता के संचालित होंगे। खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान खिलाडि़यों के प्रशिक्षण के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
इसी क्रम में सबसे पहले स्कूलों को 31 जनवरी 2022 यानी इस महीने के अंत तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूलों के साथ ही सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स भी बंद कर दिए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने कोविड को लेकर अपडेटेड गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। फिलहाल स्कूलों को लेकर ताजा खबर ये है कि अभी फिजिकल क्लासेस कुछ और समय तक के लिए सस्पेंडेड रहेंगी और ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी। प्रदेश में 31 जनवरी तक कोई पॉलिटिकल रैली या सभा आयोजित नहीं होगी।