देहरादूनः उत्तराखंड में हर दिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है तो वहीं हर दूसरे संक्रमित मरीज में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण मिले हैं। बात सक्रिय मामलों की करें तो आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं, बीते दिन की ही बात कर लें तो 3727 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा ही हाल हर दिन का है। इससे उत्तराखंड सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंताए बढ़ गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 3727 मामले सामने आये आए है। जिसमें देहरादून में 1264, हरिद्वार में 826, पौड़ी में 220, तो उतरकाशी में 78, टिहरी में 99, बागेश्वर में 101, नैनीताल में 200, जबकि अल्मोड़ा में 25, पिथौरागढ़ में 157, उधमसिंह नगर में 252, रुद्रप्रयाग में 259, चंपावत में 87, चमोली में 159 संक्रमित मरीज मिले है। जबकि आज देहरादून में पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 353346 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 31310 एक्टिव केस हैं, जबकि 7480 की अब तक मौत हो चुकी है।